गढ़वा से बड़ी खबर ट्रक और टैंपू में हुई जोरदार टक्कर एक की मौत
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनिया गांव के सूगोवा दामर टोला निवासी मनोज रजवार के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद रजवार की मौत हाईवा और टेंपो के बीच टक्कर से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लमारी कला गांव के मजदूर टेंपो से बाहर मजदूरी करने के लिए गढ़वा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। बताया जाता है कि जाने के क्रम में ही बकोईया गांव में एक हाईवे ने उक्त टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि टेंपो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया तथा हाईवा टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो निकला। हाईवा के जोरदार टक्कर से अरविंद का सिर फट गया अत्यधिक रक्तस्राव हुआ जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । शेष 11 सवारी सुरक्षित है घटना गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है थाना प्रभारी फैज रबानी के आदेश पर शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया।
149 total views, 1 views today