गढ़वा जिला से बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस ने दुर्दात अपराधी सुशील कुमार राम उर्फ रितेश जी उर्फ नितेश जी थाना पांडू पलामू का रहने वाला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के बारे में पुलिस ने बताया कि यह 12 वर्षों तक भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य और माओवादी के शीर्ष नेता प्रशांत बॉस एवं अरविंद जी का सहयोगी रह चुका है। गिरफ्तार अपराधी कांडी थाना क्षेत्र में रहकर अपने संगठन को मजबूत कर रहा था तथा लगातार लेवी के लिए सड़क निर्माण करने वाली कंपनियां ईटा भट्टा मालिक एवं क्रशर संचालक को लेवी के लिए परेशान कर रहा था। उक्त अपराधी भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी के नाम से एक अपराधिक संगठन बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिसका वह सुप्रीमो भी बना हुआ था। पूर्व में धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कर रही कंपनियों की गाड़ियां को आगजनी किया था और कंपनी के साइट इंजीनियर का अपहरण भी किया था। पूर्व में इस संगठन से जुड़े 6 अपराधी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज चुका है। कांडी क्षेत्र में इसके होने की सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में धुरकी थाना पुलिस एवं कांडी थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापामारी किया गया और कई हथियार और कारतूस के साथ इसे पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधी के नाम पर नगर उंटारी, बरवाडी, गारू थाना, धुरकी में अलग-अलग कांडों के केस भी दर्ज है। इस छापामारी दल में श्री प्रमोद कुमार केसरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक नगर उंटारी सदानंद कुमार पुआनी सह थाना प्रभारी धुरकी थाना फैज रब्बानी सह थाना प्रभारी कांडी राजबल्लभ कुमार पुआनी धुरकी थाना एवं धुरकी थाना एवं कांडी थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।

Read Time:2 Minute, 47 Second