जिला ब्यूरो अरमान खान की रिपोर्ट
रामनवमी त्योहार के शुभ अवसर पर बंशीधर नगर बस स्टैंड में सांस्कृतिक प्रोग्राम का किया गया आयोजन, सांस्कृतिक प्रोग्राम में राम भक्तों ने जमकर लगाया श्रीराम के नारे और झूम उठा बंशीधर नगर शहर
इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा है। वही दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी व पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के साथ बंशीधर नगर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ सरकार के निर्देशों का पालन कराने एवं सुरक्षा शांतिपूर्ण सौहार्द बनाए रखें।
बंशीधर नगर गोसाई बाग स्थित श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर से जुलूस प्रारंभ होकर प्रखंड के मेन बाजार बंशीधर नगर बस स्टैंड से होते हुए पूरे गली मोहल्ले में भ्रमण कराया गया। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति विशेष से लेकर हर एक मध्यम वर्गी लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और पूरा शहर श्रीराम के नारे से गूंज उठा।।
