Jharkhand News: बारातियों से भरा बस पलटा,
दुमका के मुड़ाबहाल गांव में बारातियों से भरी बस पलटी, 20 से अधिक लोग घायल
दुमका. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुडाबहाल के समीप अनियंत्रित होकर बाराती बस पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। बारातियों से भरी बस दुमका से मुड़ाबहाल की ओर जा रही थी। इस दौरान मुड़ाबहाल पुल के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बीच रोड में ही बस पलट गई। शादी समारोह में भाग लेने जा रहे इस बस में करीब 80 लोग सवार थे जिनमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी बाराती कुंडहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर, हल्दीडीह के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना गुरुवार को देर रात करीब 9.45 बजे की है. घटना होने पर आसपास के लोग तुरंत जुट गए और घायलों को 108 नंबर की एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और आसपास के लोग मदद के लिए तुरंत जुट गए. सभी लोगों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कुछ को गंभीर चोट भी लगी है.
Read Time:1 Minute, 57 Second