Read Time:1 Minute, 16 Second
CSP संचालक से साढ़े चार रुपए की लूट
गढ़वा जिला से बड़ी ख़बर आई है..
रमना -विशुनपुरा मार्ग पर दिन दहाड़े साढे चार लाख रुपए की लूट हुई
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
विशुनपुरा निवासी सीएसपी संचालक मदन गुप्ता से रमना-विशुनपुरा मार्ग पर गिद्धी गांव के निकट हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने चार लाख 60 हजार रुपए लूट कर पुरब दिशा की ओर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना बुधवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है । मदन गुप्ता रमना एसबीआई शाखा से पैसा निकाल कर विशुनपुरा स्थित अपने आवास सह सीएसपी बैंक जा रहा था इसी दौरान पहले से घात लगाए लूटेरों ने पैसा लूट कर फरार हो गया सूचना के बाद रमना तथा विशुनपुरा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर अनुसंधान आरंभ कर दिया |
