Read Time:56 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी-: थाना क्षेत्र के अमरोरा में गैस गोदाम के समिप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसको स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद खरौंधी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चालाक भवनाथपुर कि ओर से खरौंधी कि ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण तीखे मोड़ पर गहरी खाई में चला गया।गिरने कि आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद खरौंधी भेज दिया गया है।
