Read Time:1 Minute, 20 Second
केतार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पालनगर में बुधवार को बच्चों के बीच क्षतिपूर्ति राशि का वितरण किया गया। राशि का वितरण केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार एवम उपमुखिया संजय पाल ने किया।
उस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि कोरोना काल के समय विद्यालय बंद होने के कारण उसी समय के मध्याह्न भोजन के क्षतिपूर्ति राशि वितरण किया जा रहा है। साथ ही उपमुखिया संजय पाल ने बच्चों से कहा कि आप सभी बच्चे नियमित विद्यालय आयें और मन लगाकर पढ़ें तथा पढ़ लिखकर गांव, समाज एवं देश का नाम रौशन करें।
वही मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभु पाल, शिक्षक दीपक कुमार पाल, जीतन राम, जयप्रकाश राम, रीता देवी, कलावती देवी, संगीता देवी सहित छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके माता पिता व ग्रामीण उपस्थित थे।
