श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेरोजगार युवक-युवतियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिये टास्क फोर्स कमिटी के साक्षात्कार व समीक्षा किया.साक्षात्कार के बाद 17 आवेदनों का निष्पादन किया गया.बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पहले भी फुटपाथ दुकानदारों को दस-दस हजार रुपये का ऋण दिया जा चुका है.वे लोग अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं तथा उसका लाभ लोगो को मिल रहा है.बैठक में नगर प्रबंधक रवि कुमार, भारतीय स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ इंडिया, के शाखा प्रबंधक,ऋण साक्षात्कार में आवेदनकर्ता राजू कुमार,सुमित कुमार,संजय कुमार सोनी,देव कुमार मेहता,दिलशाद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
