खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
9798795201
Kharaundhi शुक्रवार को खरौंधी प्रखंड के माझिगावां पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय माझिगावां के परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में छात्रों की आखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिस छात्र में जो दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई।इस मौके पर नेत्र सहायक सोनी कुमारी ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया।
विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। सीएस कमलेश कुमार के निर्देश पर इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि कोरोना के बाद इनकी आंखों की स्थिति के लिए बारे में पता चल सके एवं इस संबंध में इनके अभिभावक को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। नेत्र सहायक सोनी कुमारी के द्वारा छात्रों के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए।मौके पर बीपीएम नवीन प्रकाश प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद सिंह,शिक्षक अरविंद कुमार गुप्ता राजेन्द्र सिंह, मंजूषा गुप्ता,मुनेश्वर राम,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे
435 total views, 1 views today