मंझिआंव(गढ़वा):नगर पंचायत मंझिआंव शहरी क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स में हुए अप्रत्याशित बढ़ोतरी सहित कई मूलभूत समस्याओं से निदान के सम्बंध में उपायुक्त सहित अन्य विभाग के लोगो को सौंपा ज्ञापन……मारुतनंदन सोनी।
मंझिआंव।गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी सह ओबीसी जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मारुत नंदन सोनी ने दो हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन गढ़वा उपयुक्त रमेश घोलप एवम पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को सौंपा।गौरतलब है कि होल्डिंग टैक्स के राशि में हुए अप्रत्याशित 4 गुणा बढ़ोतरी की वापस लेने , बिजली एवं पानी की समस्या को निदान , तथा नगर पंचायत मंझिआंव के कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में प्रेस के माध्यम से झारखंड के महामहिम राज्यपाल, वर्तमान झारखंड सरकार एवम श्रीमान उपायुक्त महोदय गढ़वा को आवेदन सौंपा।वहीं सोनी ने कहा है कि अभी चल रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 में होल्डिंग टैक्स राशि को पूर्व कि वर्षों से लगभग 4 गुना वृद्धि कर टैक्स राशि लिया जा रहा है जिससे यहां की जनता में काफी आक्रोश है नगर पंचायत मंझिआंव के लोगों का आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है साथ ही साथ कोरोना काल का दंश झेल रहे यहां की जनता का ज्यादा आबादी अत्यंत गरीबी रेखा के नीचे आता है और यहां के लोगों का किसी भी तरह का रोजगार कृषि, रोजगार, सरकारी रोजगार या सरकारी फैक्ट्री प्राइवेट फैक्ट्री यहां पर उपलब्ध नहीं है जिसके चलते यहां के लोगों का आर्थिक स्थिति बहुत ही लचर एवं दयनीय हो चुका है यहां के लोग मुख्यत कृषि पर निर्भर करते हैं यहां हो रहे बिजली एवं पानी की समस्या भी यहां लोगों का आर्थिक स्थिति को और ज्यादा खराब तथा दयनीय कर दिया है नगर पंचायत के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ चुका है।वहीं सोनी ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया है कि नगर पंचायत मंझिआंव मैं बढ़ोतरी हुई होल्डिंग टैक्स राशि को यथाशीघ्र है पूर्व की भांति टैक्स राशि कम करने की कृपा प्रदान करें एवं साथ ही साथ हो रहे बिजली और पानी की समस्या का भी यथाशीघ्र निदान करने की कृपा प्रदान करें एवं भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत मंझिआंव के कार्यालय को बनाने की कृपा करें।
Read Time:3 Minute, 30 Second