खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी-: प्रखंड के कुपा पंचायत सचिवालय में श्रम कार्ड बनाने के नाम पर ₹150 की वसूली की जा रही थी। इससे नाराज ग्रामीण जनता ने पंचायत सचिवालय में श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्ति गए कर्मियों को बनाया बंधक तथा जमकर किया हंगामा । जिला परिषद धर्मराज पासवान तथा उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य के आश्वासन के बाद ग्रामीण जनता ने प्रतिनियुक्ति गए कर्मियों को बंधक से मुक्त कर दिए।
श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्ति गए कर्मियों ने बताया कि 58 अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र दिए हैं जिसमें 150 रुपए की वसूली किए हैं ।जिला परिषद धर्मराज पासवान ने श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को करी निर्देश दिए कि किन किन अभ्यर्थियों से 150 रुपए की वसूली किए हैं उनका बाई नाम लिस्ट बना कर दीजिए तथा उनका 150-118=32 रुपए तुरंत लौटा आए। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा जो लिखित लिस्ट मिलेगा उसको प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि खरौंधी प्रखंड की जनता को कोई लूट नहीं सके। जनता का श्रम कार्ड बनेगा वो भी 118 रुपए में।
जनता का कहना है-: ग्रामीण जनता ने कहा कि श्रम कार्ड बनाने के लिए प्रतिनियुक्ति गए कर्मियों से जब पूछा कि चिट्ठी के माध्यम से जब ₹118 रुपए लेना है तो 150 रुपए क्यों मांग रहे हैं तो श्रम कार्ड बनाने के लिए जो आए हुए थे उन्होंने कहा कि बनवाना है तो बनवाइए नहीं तो वापस घर आ जाइए।फिर ब्लॉक आइएगा तो 300 रुपए वसूली की जाएगी।