श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड के सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गरुड़ एप में कुछ बदलाव किया गया है,जिसकी जानकारी इस प्रशिक्षण में दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से ले ताकि कार्य करने में कोई परेशानी नही हो.उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है.इसमें किसी की लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा. प्रशिक्षक मुखलाल उरॉव ने उपस्थित बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिनियम के नियमो में कुछ परिवर्तन लाया गया है.उन्होंने कहा कि आगामी एक अगस्त से मतदाता पहचान पत्र में आधार सीडिंग करने का कार्य प्रारम्भ होगा.मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम पहले से दर्ज है,उन्हें अपना आधार नम्बर देना होगा.इसके लिए प्रपत्र 6 बी का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने निर्वाचन अधिनियम के नियमो में हुये बदलाव की जानकारी विस्तार से देते हुये कहा कि अब मतदाता सूची में एक जनवरी,एक अप्रैल,एक जुलाई तथा एक अक्टूबर को अहर्ता तिथि मानते हुये 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगो का नाम जोड़ा जायेगा. उन्होंने प्रपत्र 6,प्रपत्र 6बी,सात व आठ भरने की जानकारी विस्तार से दिया.प्रशिक्षण के उपरांत सभी बीएलओ को प्रपत्र 6,7 व 8 उपलब्ध कराया गया.प्रशिक्षण में बीएलओ पर्यवेक्षक कौशल कुमार,उत्तम रंजन,विरेन्द्र कुमार सिंह,ज्ञानचन्द केशरी,सुजीत कुमार यादव,बीएलओ बिनोद ठाकुर,हृदया प्रसाद गुप्ता,ज्ञान प्रकाश,अरविंद कुमार ठाकुर,अनूप विश्वकर्मा, बिनोद महतो,सत्येन्द्र कुमार ठाकुर,बिरेन्द्र कुमार यादव,सुशील पांडेय,रेखा देवी,अनूप कुमार ठाकुर,अनोज राम,शशि देवी,कुसुम देवी,फूलकुमारी देवी,संध्या कुमारी,शिवकेश्वर निराला,रेखा कुमारी श्रीवास्तव सहित सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
287 total views, 1 views today