Read Time:54 Second
*मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
मेदनीनगर शहर के बैरिया चौक स्थित टीवी टावर के पास होटल ब्लू बर्डस का उदघाटन फीता काट कर किया गया।होटल का उदघाटन,नगर निगम मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर मंगल सिंह और पलामू एसपी चंदन सिन्हा, एसडीएम राजेश साह ने सँयुक्त रूप से दीप प्रवजलित और फीता काट कर किया। मौके पर उपस्थित होटल प्रबंधक राजू रंजन दुबे ने बताया कि उनके होटल में लग्जरी कमरा,रेस्टुरेंट,मॉक टेल बार,कांफ्रेंस हॉल समेत कई सारी सुविधायें उपलब्ध है।