पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड : पलामू जिले के बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित न्यू प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सबिता देवी पर ग्रामीण सहित सहायक शिक्षक प्रेम कुमार रवि ने मध्यान भोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।तो वही उपस्थित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान छुट्टी में जो बच्चे लोग को मध्यान भोजन के लिए जो पैसा आया ओ अभी तक वितरण नहीं किया गया है।और कुछ दिन से बच्चे लोग को मध्यान भोजन भी नहीं दिया जा रहा हैं।और कभी कभी दिया भी जाता है। तो जो मध्यान भोजन के लिए मीनू बना है उसके अनुसार भोजन नहीं बनता है।तो वही उपस्थित खाना बनाने वाली दाई से पूछे जाने पर बोली हमको दाल चावल और सब्जी बनाने के लिए मिलता है वही हम बनाते हैं और ओ भी कुछ दिन से तेल मसाला नहीं है जिसके कारण मध्यान भोजन नहीं बन रहा है। इस मौके पर उपस्थित बलराम मेहता,छठन मेहता,सुनील मेहता,मराछू मेहता,विनय मेहता,अध्यक्ष बिंदा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।