कुएं में गिरने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
खबर पलामू जिले से आ रही है जहां जिले के नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के बसना पंचायत में कुआ में डूबने से ब्यक्ती की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार की रात को घटित हुई। मृतक की पहचान चेचरिया ग्राम निवासी 55 वर्ष नंदू भुईयां के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने जब कुआ में देखा तो वहां मृत का देखा गया। इसकी तत्काल सुचना ग्रामीणों ने नावा बाजार थाना को दी। जानकारी मिलते ही प्रभारी दीपक कुमार दास घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार, गांव के मुरारी राम के यहां ग्रामीण रात में अरवाही पर्व मना रहे थे. जहां नंदू भुइयां भी गया था. रात में करीब 2 बजे वो बाथरूम करने कार्यक्रम स्थल से 20 मीटर की दूरी पर गये. उसी दौरान वो कुएं में गिर गये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
281 total views, 1 views today