खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया में नवयुवक क्लब चौरिया के तत्वधान में युवक तथा बच्चों के बीच खेला जा रहा है बॉलीबॉल। आगे आपको बताते चलें कि चौरिया गांव के बच्चे तथा युवक के बीच बहुत ही खुशी की बात है कि विगत कई वर्षों के बाद आज चौरिया गांव के नवयुवक तथा बच्चों के बीच खेला जा रहा है वॉलीबॉल। वहीं इस मौके पर शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वॉलीबॉल खेलने से हम लोगों को बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे तनाव कम होता है और हड्डी भी मजबूत होता है इसके साथ साथ बेहतर नींद भी आता है और शरीर का वजन भी कम होता है।इस मौके पर शंकर प्रसाद गुप्ता, धनवंत प्रसाद गुप्ता, अशोक चौधरी, राकेश चौधरी,पंकज गुप्ता, विकास कुमार , चंदेश कुमार पटेल,सुनिल चौधरी, प्रदुमन गुप्ता, सत्य नारायण प्रसाद गुप्ता, अजित पासवान आदि प्लेयर उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 26 Second
