0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

दुमका में एक बार फिर पेट्रोल डालकर एक युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. इस घटना में युवती बुरी तरह जल गई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी. दरअसल, अंकिता नाम की लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई थी. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से यह घटना शहर में घटी है.
दरअसल, जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव में गुरुवार की रात एक युवक घर में घुसकर युवती पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. जिससे युवती घायल हो गई. युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

दंडाधिकारी चरणजीत सिंह की उपस्थिति में पीड़िता का बयान लिया गया. पीड़िता ने बताया कि वह जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहनेवाली है. वह बचपन से ही नानी के घर भालकी गांव में रहती है. बयान में पीड़िता ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के रहनेवाला राजेश राउत ने रात में दरबाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पीड़िता ने बताया जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. राजेश को घर से निकलकर भागते देखी. पीड़िता ने बताया कि तीन-चार दिन पहले जलाकर मारने की धमकी दी थी. पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

जरमुंडी एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा पीड़िता का बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया. वहीं, झुलसी युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है.

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

You missed