Garhwa Road Accident। घटना लातदाग मोड़ के पुलिया के समीप घटित हुई। घटना के संबंध में बताया गया कि सभी लोग रमुना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी मुकेश पासवान की बेटी की शादी में आया हुआ था शादी के बाद आपस में विचार करके एक बच्चा का मुंडन करने का प्लान बनाया। इसके बाद एक टेंपो 10 लोग सवार होकर रमुना के रामगढ़ से लगमा ब्रह्म स्थान एक बच्चे के मुण्डन के कार्यक्रम में आए हुए थें। मुंडन होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे इसी दौरान लातदाग पेट्रोल पंप के पास तेज गति टैंपू होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया इसके बाद टेंपो पर सवार 5 लोगों को गंभीर चोट लगी है बाकी शेष लोगों को हल्की हल्की चोट आई।
घायलों में अर्चना देवी अभिषेक कुमार राहुल कुमार भंवरी देवी एवं चंचला देवी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
रमना थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी मुकेश पासवान की पत्नी दुर्गा देवी उमेश पासवान का पुत्र टेंपो चालक राहुल कुमार पासवान मेराल थाना क्षेत्र के हरादाग गांव निवासी उदय पासवान की पत्नी नेवरी देवी हुसैनाबाद के पिपरा थाना क्षेत्र के डमौआ गांव निवासी धनंजय पासवान की पत्नी अर्चना देवी व उसका पुत्र अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश के कोण गांव निवासी मुन्ना पासवान की पत्नी गौरी देवी उसकी पुत्री नीलम कुमारी भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी राकेश पासवान की पत्नी चंचला देवी आदि के नाम शामिल हैं
546 total views, 1 views today