पलामू जिले से एक सनसनीख़ेज़ घटना सामने आया है. जहां पलामू जिला स्थित बेतला नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करते दो अपराधियों को पकड़ा गया है. कोरोना में सरकारी गाईडलाइन का पालन करते हुए बेतला नेशनल पार्क बंद है जिसके बाद से ही शिकारियों को पार्क में चोरी छिपे घुसने का मौका मिल गया है. रविवार को वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. विभाग ने अपराधियों के पास से हिरण का मांस भी बरामद किया है. वन विभाग ने सूचना मिलते ही पुलिस के सहयोग से सघन छापामारी अभियान चलाया. छापेमारी में अखरा गांव से मुन्ना परहिया को टोकरी में हिरण की मुंडी और टांगी के जरिए मांस का टुकड़ों के साथ पकड़ा गया. बाद में मुन्ना की निशानदेही पर मांस बेचने वाले अरविंद साव को भी गिरफ्तार किया गया. हिरासत में लिए गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस अवैध कारोबार में दर्जन भर से ज्यादा लोग सक्रिय हैं.
737 total views, 3 views today