पलामू में पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। झारखंड सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाकर पलामू जिले के जंगल में से प्रतिबंधित संगठन तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को तुर्कुन गांव के पास से गिरफ्तार किया गया जहां पिछले रविवार को उनके और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी साथ ही जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से बत्तीस हथियार, सात जिंदा कारतूस, एक एसएलआर बरामद किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने मौके से चूड़ियां भी बरामद की हैं, जो किसी महिला कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का संकेत देती हैं। एसपी सिन्हा ने कहा कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान सुरेंद्र भुइयां, अमरेश सिंह और मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
326 total views, 2 views today