1 0
Read Time:4 Minute, 4 Second

63 वीं सुब्रतो कप मुखर्जी इंटरनेशनल  टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन।


        रंका प्रखंड के राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय रंका के खेल के मैदान में सुब्रतो कब मुखर्जी इंटरनेशनल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल टूर्नामेंट प्रतियोगिता मुख्य रूप से तीन संवर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए की गई जिसमें अंडर -15 बालक वर्ग एवं अंडर-17 बालक बालिका वर्ग के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे  संकुल साधन सेवी देवेंद्रनाथ उपाध्याय ,संजय प्रसाद राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णा तिवारी प्रवेज आलम खान,  चंद्र किशोर सिंह, धीरज कुमार सिंह,  उज्जवल चौबे ,सुरेंद्र कुमार रवि ,प्रभु दयाल प्रजापति, सुजीत कुमार चौबे, आरती कुमारी साधना सिंन्हा,सविता सिंह ,आशा चौराठ, कुमारी कल्पना , चंदन कुमार ठाकुर, चंदन कुमार  एवं अन्य शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त  कर  किया । प्रखंड स्तरीय इस फुटबॉल कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग शारीरिक शिक्षक शमशाद अहमद , संजीत कुमार एवं उपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।इस फुटबॉल मैच में रेफरी के द्वारा लगातार तीनों संवर्ग के छात्र-छात्राओं  को शानदार तरीके से खेलाया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट के भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ने कहा कि फुटबॉल विश्व के सबसे अधिक देशों में खेले जाने वाली गेम है इस तरह के प्रखंड स्तरीय खेल के आयोजन से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों  के प्रतिभा  को चिन्हित करते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने का मौका देता है । आज के प्रतियोगिता में अंडर- 15 बालक वर्ग  में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदरी  विजेता एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावाॅ उपविजेता टीम रही जबकि अंडर -17 बालक वर्ग में राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय रंका विजेता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय उपविजेता टीम रही।  इसी तरह अंडर 17 बालिका वर्ग में राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय रंका विजेता एवं संत जोसेफ उच्च विद्यालय विश्रामपुर उपविजेता  टीम रही । प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त फुटबॉल  टीम जिला स्तरीय सुब्रतो कप मुखर्जी इंटरनेशनल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2024 25 में भाग लेने हेतु जिला स्तर पर आयोजित होने वाली टूर्नामेंट में भाग लेगी ।

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *