एक पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर होने से एक की मौत दो घायलकांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्टगढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकोनी गांव निवासी- गजाधर शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र- सोनू शर्मा की मौत हो गई। घटना सोमवार की तकरीबन 10 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडी से मोहम्मद गंज एक पल्सर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर मोहम्मद गंज की ओर जा रहे थे इसी के बीच में मोहम्मदगंज बराज के पास एक पिकअप पर लोड छड़ आगे की ओर जा रहा था इसी के बीच में पिकअप को धीरा होने के बाद पीछे से बाइक सवार एक जोरदार टक्कर मार दिया उसी के बीच में बाइक सवार सोनू शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गया घटनास्थल पर पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया। शव आने की खबर जानकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसर गया।
3,696 total views, 1 views today