बड़ी खबर गढ़वा जिला से जहां अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। घटना गढ़वा रंका नेशनल हाईवे 343 मुख्य मार्ग पर हुआ। अक्सर आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती ही रहती है। सोमवार की सुबह नारायणपुर बाईपास के पास अज्ञात बस के चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि चैनल को सब्सक्राइब करें।दुर्घटना में मृतक सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी कृष्णा राम चंद्रवंशी का पुत्र 19 वर्षीय अनिल चंद्रवंशी है। इस संबंध में बताया गया कि अनिल गढ़वा अपनी बाइक से मजदूरी करने जा रहा था तभी मार्ग पर नारायणपुर बाईपास के समीप अज्ञात बस के चपेट में आ गया । बस की चपेट में आनेसे उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आसपास के लोगों के द्वारा गढ़वा थाना को सूचित किया गया गढ़वा पुलिस सव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया है।
1,465 total views, 1 views today