अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट-
डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी सुरेश साह का 25 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार गुप्ता की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गयी है।वह मालवाहक टाटा मैजिक गाड़ी का चालक था।जानकारी के अनुसार वह सोमवार को रमना थाना क्षेत्र के चुन्दी गांव निवासी व्यापारी रामकिशुन साह एवं अनिल साह के साथ मिर्चा लेने यूपी के चुनार गया था।सभी मंगलवार की देर रात मिर्चा लेकर चुन्दी वापस लौटे थे।
साथ मे खाना खाने के बाद ब्रजेश अनिल साह के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर उसी में सो गया।बुधवार की सुबह जब ब्रजेश के पिता सुरेश साह और गाड़ी मालिक अशोक सिंह ने फोन किया तो किसी ने फोन नही उठाया।इसके बाद दोनों ने चुन्दी गांव आकर देखा तो ब्रजेश गाड़ी में मृत पड़ा हुआ था।ब्रजेश के मौत की सूचना देखते ही देखते पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। इसके बाद बड़ी संख्या में सोनेहारा से चुन्दी पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की उदभेदन की मांग को लेकर सुबह 9:00 बजे रमना-डंडई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर लगभग दस बजे चुन्दी पहुंचे श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी की ओर से मामले का जल्द उदभेदन किये जाने का आश्वाशन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए तब जाकर यातायात पुनः बहाल हो सका।इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है।इधर मृतक के पिता की ओर से दिये गए आवेदन के आलोक में करवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।मौके पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार,थाना प्रभारी सुधांशू कुमार,एसआई विवेक पंडित,राजस्व कर्मचारी दिवाकर सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
686 total views, 1 views today