

जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा अगामी 23 मार्च 2020 दिन रविवार को सेंटेवीटा अस्पताल,रांची तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में होने वाले मेगा मेडिकल कैंप को लेकर स्थानीय ज्ञान निकेतन स्कूल के सभागार में ग्रुप अध्यक्ष राकेश केशरी की अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में शिविर को सुचारु रूप से संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही, सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस मेगा मेडिकल कैम्प में राँची के डॉ आर एस दास के नेतृत्व में बिभिन्न रोग यथा मनोरोग, हड्डी रोग, गला, नाक कान रोग, स्त्री रोग, बच्चों के रोग, किडनी रोग, शुगर, आँख, चर्मरोग, हृदय रोग इत्यादि के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के स्पेशल कमेटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी,फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय,विनोद कमलापुरी एवं एम पी केशरी, फ़ेडरेशन 8 के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज केशरी(रूपा गंजी),फेडरेशन पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता,ग्रुप अध्यक्ष राकेश केशरी,निवर्त्तमान अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता,प्रशासनिक निदेशक मोजीबुद्दीन खान,आन्तरिक उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाह,पूर्व अध्यक्ष ध्रुव केशरी,डॉक्टर वीरेंद्र कुमार,दीपक तिवारी,अशोक गुप्ता,संतोष कुमार मेहता,मनोज केशरी(सन रेडियो),विनोद गुप्ता,मनदीप प्रसाद,अरुण सोनी,विजय केशरी (विजय जनरल),अजय केशरी,उमेश कुमार केशरी आदि उपस्थित थे।



