गढ़वा जिला वासियों के लिए खुशखबरी मंत्री मिथिलेश कुमार ने अथक प्रयास से गढ़वा जिला के बडगड एवम रमकंडा प्रखंड में नौ सड़क बनेगी। उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए RCPLWEA योजना अन्तर्गत जिला के बड़गड एवं रमकंडा प्रखंड में नौ (9) सड़के बनाने की सहमति केंद्र सरकार से मिल गई है। इसमें बड़गड़ की 6 एवं रमकण्डा की 3 सड़कों को शामिल किया गया है। कुल 78 km लंबी इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 70 करोड़ की लागत आएगी। अब जल्द निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ होगा।
आपको बता दें गढ़वा जिले को उग्रवाद प्रभावित जिलों की सूची से बाहर कर दिया गया है जिसके कारण जो 28 सड़कों एवं 4 पुलों की सूची भेजी गई थी उसमें गढ़वा की कोई भी योजना नहीं ली गई थी। लगभग छः महीनों के प्रयास के बाद इन नौ योजनाओं की स्वीकृति मिली है । पुनः जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से आग्रह किया गया। खुशी है कि दूसरी सूची में राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए केन्द्र सरकार ने सिर्फ और सिर्फ गढ़वा जिले की नौ सड़कों को बनाए जाने की स्वीकृति दी। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गृहमंत्री, श्री अमित शाह जी का भी आभार प्रकट किया है तथा राज्य सरकार की ओर से मजबूती से अपना पक्ष रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को भी धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि अगले वर्षों में जिले की सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में काफ़ी बदलाव देखे जायेंगे। उसी दिशा में ईमानदारी पूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं। आप सबों का प्यार स्नेह और आशीर्वाद अपेक्षित है।
411 total views, 2 views today