रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड सिरोई खुर्द पंचायत में फाइनल मैच का आयोजन किया गया इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के प्रतिनिधि के रूप में जिला अध्यक्ष जनाब तनवीर आलम शामिल हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत किया गया पहली पारी में ही सिरोई खुर्द ने जमुनियाटाड को एक गोल मारकर जीत हासिल किया। जिला अध्यक्ष जनाब तनवीर आलम जी के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के द्वारा खेलो गढ़वा के तहत गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों में फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है और जो टीम चयनित हो रहे हैं उनको जिला स्तर राज्य स्तर और देश स्तर पर आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। और हर संभव मदद भी किया जा रहा है। माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के द्वारा 51000 हजार रुपए का नगद राशि और विजेता और उपविजेता टीम को चार सेट ड्रेस भी दिया गया ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार का दिक्कत महसूस ना हो इस मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अहमद अली प्रखंड प्रमुख रंका हेमंत लकडा युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सोनी जिला परिषद प्रतिनिधि रतन सिंह युवा पंचायत अध्यक्ष कंचनपुर मधुसूदन राम सचिव लभली उराव युवा पंचायत अध्यक्ष मोबीन खान कटरा पंचायत युवा अध्यक्ष कौशर अंसारी रविंदर सिंह सिरोई खुर्द मुखिया कर्म दयाल सिंह बजरंग प्रसाद कोहली सिंह कमेटी के सम्मानित सदस्य और काफी संख्या में दर्शक लोग मौजूद थे।