रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
दिनांक 16/01/2023 दिन सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खपरो में रंका 20 सुत्री अध्यक्ष श्री अहमद अली अंसारी ग्राम पंचायत खपरो के मुखिया प्रतिनिधि मोo जफर अंसारी समाज सेवी सह युवा प्रखंड अध्यक्ष झामुमो रंका दीपक सोनी और युवा प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस रंका मोसाहिद अंसारी ,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और विद्यालय के सम्मानित शिक्षक संजीव दत्त चौबे,रामकुमार राम, इरफ़ान अहमद अंसारी, संजय कुमार चौधरी, अनुप कुमार, परमानन्द प्रसाद, रौशन आरा, आरती कुमारी, कन्हाई प्रसाद, श्रवण कुमार दास की उपस्थिति में पहली और दूसरी वर्ग के छात्रों के बीच स्कूल ड्रेस और पहली से आठवीं तक के बच्चों को कॉफी का वितरण किया गया। कक्षा पहली एवं दूसरी के छात्रों को तीन कॉपी एवं वर्ग 3 से 5 तक के छात्रों को पांच -पांच एवं छः सेे आठ तक के छात्रों को दस दस का कॉपी का वितरण किया गया। स्कूल ड्रेस में दो कपड़ा ,एक जोड़ा जूता ,मोजा एवं स्वेटर दिया गया। इस कार्यक्रम में एजाज अहमद अंसारी, रंजीत कुमार तुफानी ,गुलाम नबी आजाद आदि उपस्थित रहे।
