खरौंधा निवासी CRPF के जवान शहिद। पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में छाया मातम।*
कांडी प्रखंड से दयानंद कुमार यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम खरौंधा के निवासी परीखा पासवान मणिपुर में शहीद हो गये। पार्थिक शरीर 15 फरवरी को पैतृक गांव लाया गया। सीआरपीएफ जवान का दाह संस्कार मंगलवार को सोन नदी में सीआरपीएफ जवानों द्वारा सलामी देते हुए ससम्मान के साथ किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में पोस्टेड परिखा पासवान दो दिन पूर्व मणिपुर में शहीद हो गये थे।
उनका पार्थिव शरीर विमान से पटना लाया गया और फिर वहां से पैतृक निवास खरौंधा लाया गया।खरौंधा गांव में शव पहुंचते ही सैकड़ों लोगों द्वारा शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शवयात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों द्वारा वीर शहिद अमर रहे का लगाए जा रहे नारे से पूरा क्षेत्र गुंज रहा था।
शहीद जवान का दाह संस्कार सोन्डीपुर स्थित सोन नदी में किया गया। जहां पर पटना व गढ़वा से आये सीआरपीएफ जवानों द्वारा तिरंगे झंडे में लिपटा हुए शव को सलामी दी गई। शहीद जवान अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उसी गांव निवासी व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर , जिला पार्षद प्रत्याशी दिनेश कुमार सहित अनेको ग्रामीण ने शहीद जवान के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया है।
