धुरकी से विनोद पटेल की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड में कलयुगी पुत्र और पोते ने अपने ही बाप का जान ले लिया। घटना धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाटीदिरी की है, जानकारी के अनुसार रामाधार राम सहित उसके 3 पुत्र दिनेश राम सुकुल राम तथा नागदेव राम सभी ने मिलकर कुदाल से मार कर 70 वर्षीय भुखन राम की जान ले लिया घटना सुबह 9:00 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भुखन राम और रामाधार राम के बीच जमीनी का बंटवारा किया गया था लेकिन कुछ बातों को लेकर उत्पन्न विवादों में रामाधार राम का 3 पुत्र चारों मिलकर भूखन राम 70 वर्षीय को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल अवस्था में उनके परिवार वालों ने धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु उपचार हेतु ला रहे थे जहां रास्ते में ही भूखन राम की मृत्यु हो गई इधर घटना की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया तथा उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था उनके परिवार वालों में कोहराम मचा है पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार परसवान ने मृतक के घर पहुंच कर उनके परिवार वालों को ढांढस बनाया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया मौके पर महाजन साह पंचायत बिडीसी अमजद अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
1,381 total views, 2 views today