मंगलवार को ग्राम धुरकी में आदिम जनजाति परिवार ने धुरकी प्रखंड में धरना दिया। जिसमें आदिम जनजाति के मुख्य सदस्य शांति देवी, आदिम जनजाति के अध्यक्ष विजय कोरवा ,केंद्रीय प्रवक्ता नरेश भुइयां ,केंद्रीय अध्यक्ष भुइयां परिषद सहवीर भुइयां ,केंद्रीय प्रवक्ता भुइयां परिषद के सुरेंद्र परेहिया ,केंद्रीय सदस्य विनोद कोरवा ,राजेश कोरवा एवं धुरकी प्रखंड के सभी आदिम जनजाति सदस्य गण उपस्थित हो कर वन भूमि पट्टा निर्गत करने राशन घोटाला जांच कराने, गरिब आदमी शोषण , सोनी कुमारी के बलात्कार , कोरवा परेहिया के जमीन हड़पने , आदिवासी जमीन को हड़पी हुई वापस कराने , के सी सी ऋण माफ कराने ,बिजली बिल मुक्त कराने , मनरेगा डोभा में 15-15 हजार आदि सम्बंधित बिंदुओं को लेकर धुरकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह से बातों को अवगत कराया।
243 total views, 1 views today