गढ़वा जिला की अब तक की सबसे बड़ी खबर…. गढ़वा जिला के कांडी प्रखण्ड में खुटहेरिया पंचायत स्थित गरदाहा मठ से हुई थी बेशकीमती मूर्ती की चोरी..
13 दिनों के बाद गरदाहा मठ मंदिर के किनारे फेंका हुआ मिला बेशकीमती मूर्ती,
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को गरदाहा मठ स्थित मंदिर से 4 फरवरी की रात्रि में चोरी की गई श्रीराधा व कृष्ण जी की मूर्ति तेरह दिन बाद क्षतिग्रस्त अवस्था में गुरुवार को मंदिर के पीछे के दिवार से सटी हुई फेकी हुई मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे पहले विजय कुमार के पंद्रह बर्षिय पुत्र अंकित कुमार के द्वारा मूर्ति देखा गया। इस संबंध में अंकित ने बताया कि घर से बांध पर गया था और बांध से वापस घर आ रहे थे उसी दौरान देखा कि मूर्ति फेंका हुआ है और इस बात को घर में पिताजी से बताया। उसका घर मंदिर के पीछे साइड में स्थित है। सूचना मिलने के बाद घर के युवक के पिता द्वारा विजय कुमार द्वारा मठ में जाकर महंत महानंद को पूरी सूचना दिया ।सूचना मिलने के बाद महंत जी तुरंत ही जाकर मूर्ति को देखे और पुलिस को सूचना दिए।मुर्ति को चोरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसमें दोनों मूर्ति का सिर कटा हुआ है, साथ ही दोनों मूर्ति का दोनों पैर व दोनों हाथ भी कटा हुआ है। इधर महंत जी ने बताया कि मूर्ति पहले से चमकिला हो गया है और मूर्ति का आकार भी पतला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांडी थाना एसआई सुमन शर्मा एवं अशोक कुमार सिंह ने जाँच करते हुए मूर्ति को जप्त कर थाना लेकर गये। मूर्ति को बिना छुए डब्बा में बंद किया गया। एस आई ने बताया कि फिंगर प्रिंट की जांच करवाई जायेगी।मौके पर मूर्ति को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विदित हो कि थाना क्षेत्र के गरदाहा मठ स्थित मंदिर से श्री राधा व कृष्ण की प्राचीन मूर्ति चार फरवरी की रात में चोरी हो गई थी। मूर्ति बरामदगी के लिए पुरी जिला की पुलिस टीम लगी हुई थी। महंत जी ने बताया कि चोरों ने पुलिस के दबाव में मूर्ति फेकी दी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द घटना की उद्भेदन करने की मांग की है।
926 total views, 2 views today