Read Time:58 Second
रवि केशरी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अम्बाखोरेया पंचायत अंतर्गत बरसोती के स्व उमेश साव के पुत्री , अम्बाखोरेया के रमेश गोंड के पुत्री , केतामा में अर्जुन भुइया की पुत्री की शादी में आर्थिक सहयोग और उज्वल भविष्य की कामना काया ।
मुखिया अनिला देवी ने कहा की मैं इनलोगो के घर जाकर बेटी बहन के शादी के लिए अपने स्तर से कुछ आर्थिक सहयोग किया इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह उप मुखिया कुमारी गीता वार्ड सदस्य हीरा सिंह समाजसेवी राजकुमार विश्वकर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे!
