धुरकी से रवि प्रकाश केशरी कि रिपोर्ट
सगमा गाँव स्थित उपेंद्र प्रसाद यादव के घर मे रुद्र दंत चिकित्सालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामचन्द्र केसरी पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव सोनभद्र दूधी के मशहूर दन्त चिकित्सक एन के पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से हवन पूजन के बाद फीता काटकर किया गया उद्घाटन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा की सगमा प्रखण्ड की गिनती अति पिछड़े प्रखण्ड में होता है ।
यहाँ के लोगो को दाँत से संबंधित बीमारी होने पर सीधे गढ़वा डालटनगंज जाना पड़ता था मगर इस चिकित्सालय के खुलने से इसका ईलाज सगमा में कुसल दन्त चिकित्सक एन के पांडेय जी की द्वारा किया जाएगा ।
हम इनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं जबकि सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा की हम गरीब इलाके के लीगो के लिए यह चिकित्सालय वरदान साबित होगा । वही इस मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ट नेता इंद्रमणि जयसवाल ने कहा कि डॉक्टर एन के पांडेय जी हमारे पुराने परिचित होने के नाते मैं कह सकता हूँ कि पांडेय जी दूधी तहसील *में* लगभग पचास वर्षों से सेवा दे रहे है । इनके द्वारा दाँत से संबंधित सभी बीमारियों के साथ दाँत प्रत्यारोपण से लेकर अन्य तरह का ईलाज सस्ते दर पर कुसलाता पूर्वक किया जाता ।
है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहाँ के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा
इस अवसर पर उपस्थित मुख्यलोगों में प्रखण्ड बिस सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी प्रखण्ड प्रमुख अजय गुप्ता ,मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव ,राजेन्द्र राम, देवराज मिश्रा, हजारी प्रसाद यादव ,सुभाष प्रसाद यादव ,रामेंद्र यादव ,सुधीर यादव ,रमेश राम, मुख्तार आलम, उदय यादव, सहित प्रखण्ड के गण्यमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
