टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए लोगो को किया गया जागरुक
रांची -: जिला के नामकुम ब्लॉक के रामपुर पंचायत के ओडा टोली के ग्राम सभा में
टीबी मुक्त पंचायत और गांव बनाने को ले कर पिरामल स्वास्थ्य के dpc कृष्णा कुमार और टीबी चैंपियन अंजना जी के द्वारा टीबी रोग के बारे में बताया गया और इसके साथ ही टीबी उन्मूलन को ले कर प्रधान की भूमिका के बारे में भी बताया गया। वही पिरामल स्वास्थ्य के dpc कृष्णा कुमार ने बताया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है। यह सक्रिय टीबी रोग से संक्रमित व्यक्ति द्वारा हवा में छोड़े गए ट्यूबरक्लोसिस माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कराण फैलता है। यह बैक्टीरिया टीबी मरीज के खांसने, छींकने, बात करने, गाने या हंसने के माध्यम से हवा में फैलते हैं। यह बैक्टीरिया लंबे समय तक हवा में मौजूद रहते हैं और स्वस्थ्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। वही इस मौके पर सरस्वती देवी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।