*आरती कुमारी की रिपोर्ट*
गढ़वा जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में चेक नाका से थाना मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया ।जहां कई दुकानों को ध्वस्त किया गया ।अंचल पदाधिकारी शंभू राम, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,एस आई विकास कुमार, श्रवन कुमार, अंचल निरीक्षण राजकुमार प्रजापति ,कर्मचारी विकास कुमार ,कामेश्वर विश्वकर्मा की देखरेख में बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस संबंध में आगे आपको बताते चलें की 3 दिन पहले अंचल पदाधिकारी शंभू राम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था लेकिन उसके बाद भी व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कई दुकानों को तोड़ा साथ ही दुकानों के आगे लगे करकट के शेड को भी हटाया गया ।वहीं प्रशासन ने सड़क किनारे लगने वाले दुकानों पर अतिक्रमण चलाया जिसके बाद लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उनका कहना है की अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले प्रशासन की ओर से नापी नहीं की गई।आगे बताते चलें के रंका बाजार एवं थाना मोड़ पर सड़क के किनारे ठेला, फल दुकान, सब्जी मंडी होने के वजह से दो पहिया वाहन से लेकर अन्य वाहनों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहते थी। रास्ते से अतिक्रमण हटाने के बाद अब आम लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।