0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद के वार्ड न 12 देवरी रोड मे जो नया जल मीनार लगा था वो कुछ दिन बाद ही खराब हो गया और उसमे लगा हुआ जो स्टार्टर है वो भी गायब है। जबकि इतना गर्मी पड़ने के बाद आने- जाने वाले राहगीर और आस-पास के लोगो को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उसी के बगल मे एक चापकल भी है जो की पिछले कई दिनों से वो भी खराब है। लोगो ने हुसैनाबाद के प्रतिनिधि से बात भी की पर कोई बात नही बना , इस बात पर हुसैनाबाद के किसी भी प्रतिनिधि का कोई ध्यान नही है। इतना भीषण गर्मी पड़ने के बाद इस मौसम मे जल संकट होना एक बहुत बड़ी समस्या है।
631 total views, 1 views today