पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू कारगिल युद्ध के नायक वीर शहीद युगबर दीक्षित का शुक्रवार को शहादत दिवस मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम शहीद युगबर दीक्षित के पैतृक गांव भादूमा में हुआ । जहां उनके प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।वरीय भाजपा नेता जिला परिषद अरविंद सिंह ने शहीद युगबर दीक्षित के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया । अरविंद सिंह ने कहा की युगमबर की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा । उन्होंने अपनी शहादत देकर देश की रक्षा तो कहीं की है पूरे पलामू नहीं पुरे भारत देश के लिए बलिदान दिये अरविद सिंह ने बोले कि जब तक सुर्य चांद रहेगा तब तक युगबर दीक्षित का नाम रहेगा मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, शहीद युगबर दीक्षित के बड़े भाई विनय दीक्षित सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे
704 total views, 1 views today