अनुमंडल ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनायी गयी।वहीं उपस्थित करणी सेना, बजरंग दल, व आरएसएस के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर शिवजी को याद करते हुए उनके गुणों को धारण करने का संकल्प लिया गया।ततपश्चात उनकी पूजा पाठ, आरती सहित पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनायी गयी।।वहीं उपस्थित उज्जवल जायसवाल ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1627 को मराठा परिवार में शिवनेरी (महाराष्ट्र) में हुआ था।वे एक भारतीय शासक थे, जिन्होंने मराठा साम्राज्य खड़ा किया था। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे बहादुर, बुद्धिमानी, शौर्यवीर और दयालु शासक थे। इसीलिए उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता-सेनानी स्वीकार किया जाता है।वहीं मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजपूत करणी, सेना, बजरंग दल, आर एस एस के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमे हिमांशु सिंह, बच्चा सिंह, विवेक सोनी, पवन जयसवाल, उज्जवल जयसवाल, छोटू सिंह, कौशल सिंह, अविनाश सिंह, निखिल सिंह, शशिकांत सिंह, सोनू शर्मा, पंकज सिंह, विशाल सिंह, भिस्मा सिंह, संजू सिंह, मुकेश सिंह, नीरज सिंह, भैरव सिंह ,विष्णु सिंह, नागा बाबा योगेश मुनि खड़े, श्री महाराज मनु सिंह इत्यादि।
334 total views, 1 views today