*
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू: हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत इमामनगर बरेवा पंचायत में रॉयल क्लब बरेवा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला बुधवार को पूर्वी सोबा बनाम डमरी टोला के बीच खेला गया। जिसमें पूर्वी सोबा ने बेहतर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बदौलत कप पर कब्जा किया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरुस्कार वितरण के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा की जिस तरीके से अंग्रेजों के समय में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लाया गया क्रिकेट का खेल ग्रामीण युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है इससे लगता है की क्रिकेट अब रहीश घरानों से निकल कर ग्रामीण युवाओं तक पहुंच गया है। खेल कूद का आयोजन युवओं में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। उन्होंने पूर्वी सोबा टीम को फाइनल जीतने के लिए बधाई दिया साथ ही डमरी टोला टीम के खिलाड़ियों को भी शानदार खेल के लिए शुभकामनाएं दी। इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन काफी सराहनीय है कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई दी। मौके पर समाजसेवी डॉ अजय जायसवाल ,लालधन ठाकुर ,रुपेश कुमार ठाकुर ,चंचल सिंह टूर्नामेंट के आयोजक मंगल सिंह ,ऋषि कुमार, विकास मेहता,अमर मेहता,ललन यादव एवं आशुतोष सहित काफी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today