धुरकी प्रखंड से रवि प्रकाश केशरी की रिपोर्ट
धुरकी:- प्रखंड के राजपाल नगर उर्फ छुछी गाँव मे छतीसगढ से आये 22 हाथियो के झुंड ने कल बीती रात तीन एकड मे लगी मकई तिल रहर की फसल को रौंद कर चोपट कर दिया है। जिससे आस पास के गांव के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है मिली जानकारी के अनुसार छुछी गाँव मे ऐनातुल अंसारी, सुदी गोड तथा सुराज गोंड के खेत मे लगी रहर तिल मकई की फसल सभी का क्रमश एक एक एकड कुल तीन एकड के फसल को नुकसान पहुंचाया है घटना की सुचना पाकर वनपाल प्रमोद कुमार यादव ने प्रभावित लोगो से मिलकर सरकार के नियम के अनुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है तथा घर मे महुवा नही रखने बम पटाखा नही फोडने की सलाह देते हुए कहा है कि हाथी के झुंड मे चार बच्चे सहित 22हाथी शामिल है घर मे महुवा होने से सहज रूप से आकर्षित होते है तथा बम पटाका फोडने से नाराज हो सकते है अगर मिरचा का पावडर हो तो आग मे डालकर जलाने से भाग सकते है उन्होंने हाथियों के झुंड को कनहर नदी किनारे होने की बाथ कही है आशंका जताई है कि बहुत जल्दी छतीसगढ की ओर चले जायेंगे
133 total views, 1 views today