पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी। दुकानदार की पहचान नकुल सिंह के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
गोली लगने के बाद दुकानदार नकुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बगल के गांवो में राम लीला का आयोजन किया गया था. वहीं से कुछ लोग बाइक में सवार होकर आये और दुकानदार को गोली मार दी
इस मामले में आशंका जताई जा रही है. आपसी विवाद को लेकर अपराधियों ने दुकानदार की हत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है और चतरा सीमा से काफी नजदीक है. इस हत्याकांड से ग्रामीणों में आक्रोश है.

Read Time:1 Minute, 24 Second