Read Time:1 Minute, 19 Second
पलामू : मनातू दुर्गा पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सैकड़ो श्रद्धालुओं को विधि विधान पूर्वक पंडित आचार्य गोपाल मिश्र के द्वारा मंत्रोचारण के साथ कलश यात्रा की शुभारंभ की गई।
इस कलश यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश यात्रा पुराना बाजार से उच्च विद्यालय स्थित कोरिईनया नदी से जल उठाव कर मनातू से गढ़ स्थित देवी मंडप प्रांगण में कलश की स्थापना की गई।मौके पर मनातू दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, सम्मानित सदस्य मनुरंजन कुमार गुप्ता, अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक गिरी उर्फ मंटू गिरी अवधेश राम उर्फ मंगल कुमार राजेश गुप्ता चुन्नू बाबू, बिट्टू गुप्ता, प्रिंस कुमार एवं संतोष प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए।
153 total views, 1 views today