खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी (गढ़वा): खरौंंधी प्रखंड के अरंगी पंचायत के पूर्व मुखिया राधिका देवी की सोमवार को उनके आवास पर पुण्य तिथि मनाई गई।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने पूर्व मुखिया राधिका देवी के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर पूर्व मुखिया राधिका देवी के पति समाजसेवी डॉक्टर रामनाथ मेहता ने उनके व्यक्तित्व एवं उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की पूर्व मुखिया ने अरंगी पंचायत के जानता के लिए जो कार्य की है उसे आजीवन कभी भी भूला नहीं जा सकता है। वह अरंगी पंचायत की जानता के विकास के बारे में हर वक्त सोचती थी। उनकी जो अरंगी पंचायत के लिए अधूरे सपने रह गया है उनको हम जरुर पुरा करने का काम करेंगे।वही इस मौके पर विनय मेहता, जितेन्द्र मेहता , संजय राम सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।