Read Time:1 Minute, 13 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड स्थित एन एच 98 पर मंगलवार को ट्रक चालकों के द्वारा सड़मा के पास एवं उदयगढ़ मोड़ पर जाम कर हिट एंड रन कानून के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे,जाम मंगलवार सुबह आठ बजे से था और शाम तक जाम रहने के कारण पांच छः किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई, मामला इतना बढ़ गया कि क्षेत्र भ्रमण कर वापस लौट रही छतरपुर विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार के काफिले पर जाम कर्ताओ ने हमला कर दिया जिसमें विधायक के सुरक्षा गार्ड एवं छतरपुर थाना के कई पुलिस घायल हो गए, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने 38 नामजद एवं 100-150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कई नामजद आरोपी को गिरफ़्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
