Read Time:1 Minute, 19 Second
परवेज आलम की रिपोर्ट नौडीहा बाजार
पलामू। पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के पेट्रोल पंप के पास झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री को राजद पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ,प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, गौरतलब है कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरा शिवपुर में फुटबॉल फाइनल मैच में शामिल होने चतरा से इमानगंज डुमरिया के रास्ते नौडीहा बाजार होते हुए जाने के क्रम में नौडीहा बाजार प्रखंड के पेट्रोल पंप के पास जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी को भव्य स्वागत किया और कई लोगों ने मंत्री जी अपनी समस्या के लिए आवेदन भी दिया।
