नौडीहा बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह बीच बाजार में टीएसपीसी के दो नकाबपोश नक्सली पहुंचे,वे डाक्टर मनोज कुमार को खोज रहे थे, गौरतलब है कि सरईडीह निवासी मनोज कुमार पेशे से ग्रामीण चिकित्सक के ठेकेदारी भी करते हैं , जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले भी उनसे लेवी मांगी है, वहीं घटना के समय मनोज कुमार बाजार में एक दुकान पर बैठे हुए थे, नक्सलियों ने उन्हीं से उनका पता पुछा,जिस मनोज ने अपनी पहचान छिपा ली ,इसी दौरान नक्सलियों ने हथियार निकाल लिया, और हथियार देखते ही मनोज भागने लगे, जिसके बाद नक्सलियों मनोज को टारगेट कर गोलियां चलानी शुरू कर दी, करीब दो राउंड फायरिंग हुई, गनीमत रही कि मनोज को गोली नहीं लगी ,उधर खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफशीस में जुटी है, इलाके में नक्सलियों की खोजबीन शुरू है।
