अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को झामुमों कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।आयोजित बैठक में केंद्र सरकार के पास रायल्टी के बकाया एक लाख 36 हजार करोड रुपए बकाया पर चर्चा करते हुए संसद भवन मे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के द्वारा दिए गए व्यान की निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर सभी वरिय अधिकारियों के द्वारा पत्राचार कर बकाया राशि एक लाख 36 हजार करोड़ की मांग लगातार किया जाता रहा है।लेकिन सांसद पप्पू यादव के द्वारा मामला उठाए जाने के बाद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के द्वारा कहा गया कि किसी प्रकार का बकाया नही है।पंकज चौधरी का यह ब्यान दुर्भावना से ग्रसित होकर दिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में संगठन के प्रदेश नेतॄत्व और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पुरा झारखंड वासी साथ है।भाजपा के सांसद और उसके नेताओं को भी चाहिए कि झारखंड केंद्र के पास बकाया राशि की मांग करें ताकि प्रदेश के सर्वागिन विकास निर्वाध गति से चलते रहें।केंद्र सरकार को बकाया राशि देना होगा नही तो झारखंड से खनिज संपदा बाहर नही जाने दिया जाएगा ।बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह,विशेश्वर मेहता,रामचंद्र राम ,अनुज कुमार,रोहित वर्मा,मुन्ना प्रसाद सहित कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर नरेश प्रसाद गुप्ता,सुभान अंसारी,निरुद्दिन अंसारी,मुन्ना पासवान,संतोष कुमार यादव,लालमन मेहता,राकेश सिंह सहीत कई लोग उपस्थित थे।
82 total views, 2 views today