1 0 Share Read Time:3 Minute, 27 Second फरठिया के ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर सड़क निर्माण कार्य रोका, विभागीय जेई को सौंपा मांग पत्रगढ़वा गढ़वा प्रखंड के फरठिया गांव के 250 ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पास मुआवजा की मांग को लेकर रविवार को सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। वहीं ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक विरोध प्रदर्शन भी किया। मुआवजा भुगतान किए बिना कार्य किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीण मुआवजा भुगतान करने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य करने की मांग कर रहे थे। मौके पर विभागीय जेई अंकित प्रसाद और नियुक्त दंडाधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पहुंचे इसके बाद ग्रामीण मुआवजा भुगतान कराने संबंधित आवेदन विभागीय जेई को देकर विरोध समाप्त किया। उक्त सड़क का निर्माण डेंटल कॉलेज मोड़ से नावाडीह गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कराया जा रहा। मौके पर फरठिया पंचायत की बीडीसी सोनिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि शहंशाह, रीता देवी, संजू देवी, अलाउद्दीन अंसारी, महावीर उरांव, बीसू उरांव, लेयाकत अंसारी आदि ने कहा कि हमलोग विकास कार्य के बाधक नहीं है और ना हीं हमलोगों की मंशा सड़क निर्माण कार्य को बाधित करना है। बल्कि हमलोग अपने भूमि का मुआवजा की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन के गुहार लगा चुके हैं। डेढ़ माह पूर्व उपायुक्त से हम सभी मिले थे। उन्होंने मुआवजा भुगतान कराने का आश्वासन भी दिया था। मगर डेढ़ माह बीतने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर ऐसा ही रहा तो हमलोग बाध्य होकर न्यायालय की शरण में जाएंगें। ग्रामीणों ने कहा कि ढ़ाई माह पहले से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस बीच सिर्फ एक बार अमिन पहुंचे थे। जो मापी कर मकान व भूमि में दागी लगाकर चले गए। इसके बाद अभी तक जिला प्रशासन की ओर से ना ही हमलोगों को नोटिस भेजी गई है और नहीं मुआवजा से संबंधित किसी प्रकार की कोई पहल की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक की ओर से मनमानी तरीके से भूमि अधिग्रहित कर कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण के खेत तो बर्बाद हो ही रहे हैं कईं ग्रामीणों मकान भी टूट जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन को सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हम ग्रामीणों को न्याय देना होगा। 310 total views, 2 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation टंडवा के दुर्गा पूजा प्रतिनिधियो ने उपायुक्त के समक्ष हो वाले समस्याओं को रखा बंधन मैरिज हॉल में मित्र समागम कार्यक्रम आयोजित