Read Time:2 Minute, 32 Second
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250104-wa0127456364804747344703-1024x760.jpg)
कहा दानरो नदी पुल पर साइड लोहे का हाइट गैज (ब्रेकेटिंग) से होगी मूर्ति विसर्जन में परेशानी
गढ़वा । जिला मुख्यालय के टंडवा से सभी पूजा समितियां अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं अवगत कराया । सभी पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि टंडवा दानरो नदी पुल पर दोनों साइड लोहे का हाइट गैज (ब्रेकेटिंग) लगाया जा रहा है यह आम जनमानस के हित के लिए है । लेकिन पूजा त्यौहार जैसे रामनवमी पूजा दशहरा पूजा एवं मोहर्रम में इसी रास्ते से होते हुए गढ़वा शहर में प्रवेश करते हैं। जिमसें दुर्गा पूजा में प्रतिमा का विषर्जन रामनवमी में विशाल रथ भृमण तथा मोहर्रम में ताजिया भृमण इसी रास्ते से होता है जो एक धार्मिक आस्था का विषय है। समितियां ने बताया कि वह हाइट गैज को नट बोल्ट से फिट किया जाए जिससे त्यौहार में दो से तीन दिन पहले विभाग से अनुमति लेकर पूजा कमिटी उसे खोल सकें तथा त्योहार के बाद उसे फिर वापस वैसे लगा दें।उपायुक्त महोदय ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
साथ ही, प्रशासन ने यह अपील किया कि सभी पूजा अखाड़े मिलजुलकर शांति और भाईचारे के साथ त्योहारों का आयोजन करें। इस बैठक में जय माँ शेरावाली संघ के संयोजन दौलत सोनी अध्यक्ष सुनील कुमार जय भारत अखाड़ा के अध्यक्ष शुभम केशरी रंजीत कुमार जय माँ वैष्णो संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार रामनवमी पूजा समिति के राजू गुप्ता एवं अन्य पूजा के प्रमुख अखाड़ों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20250104-wa01279141665220102600908-1024x760.jpg)
205 total views, 1 views today